Hardik Pandya T20 World Cup Champion Special Ring: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सुर्खियों में बने ही रहते हैं। कभी हार्दिक अपने खेल की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस भी हार्दिक की इस तस्वीर पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बताते हैं ऐसा क्या खास है हार्दिक की इस तस्वीर में।हार्दिक पांड्या की वायरल तस्वीरभारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, उनकी यह तस्वीर देश से जुड़ी हुई है। आप देख सकते हैं कि हार्दिक पांड्या की उंगली में एक रिंग नजर आ रही है। यह कोई नॉर्मल रिंग नहीं हैं उन्होंने यह टी 20 विश्व कप जीत की खुशी में वर्ल्ड चैंपियन की रिंग बनवाई है। हार्दिक की यह तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है। लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं। हार्दिक की तस्वीर को viralbhayani के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। View this post on Instagram Instagram Postइस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि कितनी भी महंगी रिंग ले लो वेडिंग रिंग के बराबर नहीं हो जाएगी। शायद फैन अपने कमेंट के जरिए नताशा की तरह इशारा कर रहा है कि अब हार्दिक पांड्या को शादी कर लेनी चाहिए। यह तो फैन ही बता सकता है, हार्दिक की पोस्ट में अधिकतर कमेंट शादी से जुड़े देखने को मिलते हैं। फैंस हार्दिक की इस तस्वीर पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं हार्दिक ने भी अपनी रिंग की फोटो को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर लगाया है।हार्दिक की तस्वीर पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/viralbhayani)हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का प्यार भरा बॉन्डहार्दिक पांड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ बहुत प्यार बॉन्ड शेयर करते हैं। क्रुणाल पांड्या अपने भाई के साथ हमेशा हर सुख- दुख खड़े नजर आते हैं, चाहें वह आलोचकों को जवाब देना हो या फिर हार्दिक के तलाक के बाद का वक्त हो। एक समय पर हार्दिक को उनके खेल की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, उस वक्त क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुलकर जवाब दिया था। वहीं नताशा से तलाक के बाद भी क्रुणाल अपने भाई की हरदम सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। क्रुणाल बिल्कुल अपने बेटे की तरह हार्दिक पांड्या के बेटे का ख्याल रखते हैं।