Hardik Pandya on his pre match routine and lifestyle: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। प्लेइंग 11 में इस धाकड़ खिलाड़ी की जगह पूरी तरह से पक्की है और उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार खेल से देशभर में अपनी खास पहचान बना ली है। देश भर में हार्दिक के लाखों फैंस हैं। फैंस के दिमाग में अक्सर बात आती है कि क्रिकेटर्स अपने आप को फिट रखने के लिए कड़े रूटीन को फॉलो करते होंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पांड्या खुद को फिट रखने के लिए किसी भी प्रकार रुटीन फॉलो नहीं करते हैं यहां तक कि मैच वाले दिन के लिए भी उनका कोई फिक्स रुटीन नहीं है। यह बात उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताई है आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या का यह वीडियो।हार्दिक पांड्या ने खुद को बताया फैंसी इंसानहार्दिक पांंड्या का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हार्दिक से उनके डेली और मैच रूटीन के बारे में पूछा जा रहा है। इंटरव्यू के दौरान हार्दिक से पूछा जाता है कि आप क्रिकेट मैच से पहले कुछ स्पेशल खाते हैं क्या, इस पर हार्दिक कहते हैं कि पता नहीं आप विश्वास करेंगे या नहीं लेकिन मेरा कोई स्पेशल रूटीन नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक ने कहा कि मैं कोई खास रूटीन फॉलो नहीं करता हूं, मैं कुछ फैंसी नहीं करता हूं, केवल इंसान फैंसी हूं। इसके आगे हार्दिक पांड्या कहते हैं कि मैं बहुत ही सिंपल इंसान हूं। मैं आमतौर पर अपने रुम में बैठता हूं और मुझे बाहर जाना कम पसंद है। मैं घर में खुद को टाइम देता हूं, जिस दिन मेरा मैच होता है मैं आराम से सुबह उठता हूं, खुद को हाइड्रेट करता हूं, बॉडी को स्ट्रेच करता हूं। मैच के लिए मेरा कोई स्पेशल रूटीन नहीं है।