Fan comment on Hardik Pandya viral video for Yuzvendra Chahal: सोशल मीडिया पर इस वक्त भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते शनिवार से सोशल मीडिया पर खबरें आ रहीं हैं कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक कंफर्म हो गया है, बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इस खबर के बाद से धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर फैंस धनश्री वर्मा को अनफॉलो करने की बात कह रहे हैं। वहीं, चहल के लिए सहानुभूति जताई जा रही है। हालांकि, कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर युजवेंद्र चहल से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला है। हार्दिक के तलाक के बाद से ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें तेजी से आने लगी थीं। आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या का वह वीडियो और युजवेंद्र चहल से जुड़ा वह कमेंट।हार्दिक पांड्या के वायरल वीडियो पर फैन ने यूजी का किया जिक्रहार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो, जिसमें हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस हार्दिक और क्रुणाल के बॉन्ड की काफी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, हार्दिक के इस वायरल वीडियो पर युजवेंद्र चहल का जिक्र भी देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने युजवेंद्र चहल के लिए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि हार्दिक भाई आपको डाइवोर्स प्लेइंग 11 में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी एंट्री हो गई है।हार्दिक पांड्या के वायरल वीडियो पर फैन ने किया युजवेंद्र चहल का जिक्र (photo credit: instagram/viralbhayani)गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का तलाक साल 2024 के जुलाई महीने में हुआ था। जब से युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई हैं, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शिखर धवन को लेकर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खबर में बताए गए सभी क्रिकेटर तलाकशुदा हैं और खबरों के मुताबिक अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम भी जुड़ सकता है, जिसके चलते इन सभी क्रिकेटर्स के बारे में भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।