पाकिस्तान क्रिकेट टीम (P) के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ सुर्खियों में हैं। दरअसल रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को जीरो पर आउट करने के बाद उन्हें माफी मांगते हुए देखा गया।लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में पीएसएल का प्लेऑफ मुकाबला खेला जा रहा था। लाहौर की टीम ने पहले खेलते हुए 182 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में मुल्तान सुल्तांस की टीम 157 रन ही बना सकी और उन्हें 25 रन से हार का सामना करना पड़ा।हारिस रऊफ ने शाहिद अफरीदी से माफी मांगने का कारण बतायामुल्तान सुल्तांस की पारी के दौरान शाहिद अफरीदी रिली रोसो के आउट होने के बाद 14वें ओवर में बैटिंग के लिए आए। हारिस रऊफ ने अपने ओवर की 5वीं ही गेंद पर शाहिद अफरीदी को एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर दिया और वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रऊफ की इनस्विंग गेंद ने शाहिद अफरीदी को जीरो पर पवेलियन भेज दिया और इसके तुरंत बाद उन्होंने हाथ जोड़कर अफरीदी से माफी मांगी। उन्होंने अफरीदी से माफी मांगने का कारण भी बताया। नीचे दिए गए वीडियो में देखिए उन्होंने इसकी क्या वजह बताई है।ये भी पढ़ें: 2004 में ऑस्ट्रेलिया से घर में हारने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों की जानकारी🙏🏽 Find out why @HarisRauf14 apologized to @SAfridiOfficial 🙏🏽HBL Parvaz with that 💯 inside scoop! #HBLPSLV #PhirSeTayyarHain #MSvLQ pic.twitter.com/TZHfAKgHLh— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) November 15, 2020आपको बता दें कि लाहौर कलंदर्स की टीम पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना कराची किंग्स से होगा। लाहौर कलंदर्स की टीम पहली बार पीएसएल के फाइनल में पहुंची है और कराची किंग्स ने भी पहली ही बार फाइनल में प्रवेश किया है। ऐसे में इस बार पीएसएल को नया विनर मिलना तय है।कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ के मुकाबले नहीं हो पाए थे। हालांकि अब पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में काफी कमी आ गई है और स्थिति में सुधार होने के बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन कराया जा रहा है। ये भी पढ़ें: AUS vs IND - "ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अब बेहतर हो गए हैं और भारत के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे"