'अगर WPL में अच्‍छा किया तो खिलाड़ी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए बहुत हद तक तैयार', हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान

India v Australia - Women
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि डब्‍ल्‍यूपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में पहुंचा जा सकता है

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। इसका इंतजार न सिर्फ फैंस को है, बल्कि खिलाड़‍ियों को भी है जो इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 Women's World Cup) के लिए भारतीय टीम (India Women Cricket Team) में जगह पाना चाहती हैं।

Ad

भारतीय टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने डब्‍ल्‍यूपीएल सीजन के उद्घाटन संस्‍करण में मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाया था। हरमनप्रीत कौर का मानना है कि यह टूर्नामेंट घरेलू क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय पहचान पाने का आदर्श मंच साबित हो सकता है। बांग्‍लादेश में टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन सितंबर-अक्‍टूबर में होना है।

हरमनप्रीत कौर का मनना है कि डब्‍ल्‍यूपीएल में शानदार प्रदर्शन चयन प्रक्रिया आसान बना सकता है। हरमनप्रीत ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'डब्‍ल्‍यूपीएल ऐसा मंच है, जहां घरेलू खिलाड़‍ियों को मौका मिलेगा। अगर वो अच्‍छा प्रदर्शन करेंगी तो इसका मतलब है कि वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए बहुत हद तक तैयार हैं। इससे बीसीसीआई चयनकर्ताओं का काम आसान हो जाएगा क्‍योंकि आपने खुद को अच्‍छे स्‍तर पर साबित किया और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। अगर हमें यहां अच्‍छी प्रतिभा और प्रदर्शन देखने को मिले तो भारतीय टीम के लिए अच्‍छा होगा। वो ऐसे खिलाड़‍ियों पर ध्‍यान देकर उन्‍हें बढ़ावा दे सकती हैं। इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप के लिहाज से भी यह बेहतर होगा।'

हरमनप्रीत कौर ने साथ ही कहा, 'मेरे ख्‍याल से खिलाड़‍ियों को ऐसा मौका मिले तो उन्‍हें दोनों हाथों से इसे लपकना चाहिए क्‍योंकि अगर आप यहां प्रदर्शन करेंगे तो सभी आपको देखेंगे और आपका प्रदर्शन खराब नहीं जाएगा। आपको आगे बढ़ने के लिए मौके मिलते रहेंगे।'

उन्होंने साइका इशाक का उदाहरण दिया, जिन्‍होंने डब्‍ल्‍यूपीएल में शानदार प्रदर्शन करके अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया। कौर ने कहा कि यह मंच ऐसा साबित हो सकता है कि आपको अंतरराष्‍ट्रीय पहचान मिले। भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'पिछले साल हमने देखा कि साइका ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और अन्‍य खिलाड़‍ियों ने भी, तो बाद में उन्‍हें टीम में चुना गया। उन्‍हें भारतीय टीम में जगह मिली। यह खिलाड़‍ियों के लिए शानदार मंच है। अगर आपने यहां अच्‍छा प्रदर्शन किया तो भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications