WPL 2024: मुंबई इंडियंस को रोमांचक जीत दिलाने के लिए हरमनप्रीत कौर ने इन्‍हें दिया श्रेय, इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

हरमनप्रीत कौर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया
हरमनप्रीत कौर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया

कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की 55 रनों की उम्‍दा पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को आखिरी गेंद पर चार विकेट से मात दी। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

Ad

हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मैच जिस तरह खत्‍म हुआ, उससे खुश हूं। हमने जिस तरह खेला, उससे बड़ी खुशी हुई। सभी लोग सकारात्‍मक लगे। मैं अपने बल्‍लेबाजी कोच में से एक हिमांशू भैया को श्रेय देना चाहूंगी। ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के बाद मुझे अच्‍छा महसूस नहीं हो रहा था। उन्‍होंने मुझे कड़ा अभ्‍यास कराया और मेरे अंदर ऊर्जा भरी। मैं ब्रेक लेना चाह रही थी ताकि मानसिक रूप से अच्‍छा महसूस कर सकूं।'

मुंबई इंडियंस के लक्ष्‍य का पीछा करने के बारे में बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमने सोचा कि अगर मैच को अंत तक लेकर जाएंगे तो जीत दर्ज कर सकते हैं। सजना ने अभ्‍यास सत्र में पूरे समय छक्‍के जड़े हैं। उसने आज दिखाया कि उसमें क्‍या क्षमता है। हमारी बल्‍लेबाजी में एस सजना के कारण गहराई है। सजना के कारण मैं यहां खड़ी हूं। हम परिस्थिति के कारण लक्ष्‍य का पीछा करना चाहते थे। पहले बल्‍लेबाजी या बाद में मायने नहीं रखता, महत्‍वपूर्ण है परिस्थिति।'

मुंबई इंडियंस को इस जीत के साथ ही 2 अंक मिले और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बन गई है। मुंबई की कोशिश पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की होगी, जब उसने खिताब जीता था। इस साल मुंबई की टीम अपने खिताब की रक्षा करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications