विराट कोहली की तरह खेलने की हसरत रखने वाली लद्दाख की लड़की ने लगाए जबरदस्त शॉट, हरमनप्रीत कौर ने भी दी वीडियो पर प्रतिक्रिया 

क्रिकेट खेलती हुई छठवीं कक्षा की बच्ची
क्रिकेट खेलती हुई छठवीं कक्षा की बच्ची

भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। यहां हर गली में क्रिकेट खेलने के शौकीन मिल जाएंगे। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनमें टैलेंट भरा हुआ है। ऐसे ही एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने खुद वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

दरअसल, डायरक्टरेट और स्कूल एजुकेशन लद्दाख ने इस बच्ची की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। इस बच्ची का नाम मकसूमा है और छठवीं कक्षा में पढ़ती है। वीडियो में मकसूमा का टैलेंट साफ तौर पर झलक रहा है। छोटी बच्ची ने कई जबरदस्त शॉट खेले।

वीडियो में मकसूमा को डस्टबिन को विकेट बनाकर स्कूल ग्राउंड में अन्य बच्चों के साथ खेलता हुआ देखा जा सकता है। इसके साथ ही छोटी बच्ची ने अपने अनुभव भी साझा किए। डीएसई लद्दाख ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं अपनी पूरी कोशिश विराट कोहली की तरह खेलने की करूंगी। क्लास 6th की छात्रा मकसूमा।

मकसूमा ने बताया कि विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं और वो उनके जैसा खेलना चाहती हैं। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था और उसके पापा उसे खेलना सिखाते हैं। वह अभी हेलीकॉप्टर शॉट खेलना सीख रही है।

उनकी इस वीडियो पर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 'वाओ' लिखा है। हरमनप्रीत इस बच्ची की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आईं।

बच्ची मकसूमा की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। उनकी इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। फैंस भी इसपर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका मानना है कि भारत के कोने-कोने में ऐसे कई टैलेंट छिपे हुए हैं। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें पहचानने की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications