ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत से पहले भारतीय महिला टीम (Indian Womens Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी और हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर इससे पहले टेस्ट और वनडे मैचों का हिस्सा नहीं थीं। इंजरी की वजह से वो बाहर हो गई थीं। उन्होंने इसको लेकर कहा,दुर्भाग्य से मैं वनडे और टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाई। अगर टेस्ट और वनडे सीरीज के बीच लंबा गैप होता तो मैं रिकवर होकर खेल सकती थी। हालांकि अब ये समय जा चुका है।भारतीय महिला टीम पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेगी - हरमनप्रीत कौरहरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी और मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगी। उन्होंने आगे कहा,हम अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करना चाहते हैं और किसी भी कीमत पर सीरीज जीतना चाहते हैं, क्योंकि ये तीन मैच हमारे लिए काफी अहम हैं। पहले हम ज्यादातर वनडे और टी20 ही खेला करते थे लेकिन अब हमें तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल रहा है जो काफी अच्छी बात है। मुझे लगता है कि हर किसी को बराबर का मौका मिलना चाहिए। इस सीरीज से पहले हमने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक लंबे अंतराल के बाद खेला था। मैं इतना कह सकती हूं कि इस वक्त हम अच्छे शेप में हैं। जब आप लगातार क्रिकेट खेलते हैं तब आपको टीम के हर डिपार्टमेंट में सुधार का मौका मिलता है।BCCI Women@BCCIWomen🎥 #TeamIndia T20I captain @ImHarmanpreet is excited to get back into the action. 👏 👏#AUSvIND5:22 AM · Oct 6, 202182759🎥 #TeamIndia T20I captain @ImHarmanpreet is excited to get back into the action. 👏 👏#AUSvIND https://t.co/xdjDkXEsK0आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले वनडे सीरीज का आयोजन हुआ था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं एकमात्र टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।