IPL 2025 से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी को मिलेगी T20I की कप्तानी! वनडे में दिग्गज को सौंपी जा सकती है कमान

South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
हैरी ब्रूक बल्लेबाजी के दौरान

Harry Brook T20I Captaincy: IPL 2025 के रोमांच के बीच एक बड़ी खराब सामने आ रही है। दरअसल, टेलीग्राफ यूके की रिपोर्ट की मानें, तो हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है। वह नए टी20 कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इसके अलावा ब्रूक के साथ बेन स्टोक्स वनडे टीम की कमान हासिल करने की रेस में बने हुए हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से हैरी ब्रूक के टी20 टीम के कप्तान बनाए जाने की खबर सामने आने लगी थी।

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रूक मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम के प्रमुख सदस्य हैं। बटलर के कार्यकाल के दौरान वह टीम के उपकप्तान भी थे। हालांकि, इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ब्रूक अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इसके बाद ब्रूक ने इंग्लैंड के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता दिखाई और IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बिके जाने के बावजूद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया

Ad

हैरी ब्रूक को टी20 टीम की कप्तानी मिलना लगभग तय

यह बात लगभग पक्की लग रही है कि ECB भारत में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ब्रूक को अपना टी20 कप्तान बना देगा। हालांकि, वनडे टीम की कमान ब्रूक और स्टोक्स में से किसे मिलती है, ये देखना दिलचस्प होगा। दोनों ही खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। लेकिन अगर ब्रूक को वनडे और टी20 टीम का लीडर बनाया जाता है, तो इससे उनके ऊपर तीनों फॉर्मेट में ज्यादा जिम्मेदारी और दबाव आ जाएगा।

स्टोक्स को कप्तानी सौंपे जाने से पहले ईसीबी को उनकी फिटनेस पर विचार करना होगा। वह वर्तमान में हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं। उनके इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इन दोनों सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन टीम और उनके करियर के लिए काफी ज्यादा मायने रखेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications