Harry Brook Named England White-Ball Captain : भारत में इन दिनों आईपीएल का खुमार छाया हुआ है। रोज कई सारे धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड ने एक बड़ा फैसला लिया है। आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड टीम का कप्तान बदल गया है। हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी शिकस्त के बाद जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही इंग्लैंड को नए कप्तान की तलाश थी। अब हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान बना दिया गया है।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। यहां तक कि वो अफगानिस्तान से भी हार गए थे। टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। इससे पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही जोस बटलर के ऊपर लगातार सवाल उठ रहे थे। चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान
जोस बटलर के इस्तीफे के बाद कयास लगाए गए थे कि जो रूट वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि उन्होंने इससे किनारा कर लिया था। बेन स्टोक्स की भी वापसी के कयास थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जोस बटलर की जगह हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।
हैरी ब्रूक ने कप्तानी मिलने के बाद क्या कहा?
हैरी ब्रूक ने एक बयान जारी करके इंग्लैंड टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,
इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। जब मैं बच्चा था और बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तभी से मैंने यॉर्कशायर, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन कप्तानी करने का सपना देखा था। अब मुझे यह मौका मिल रहा है जो काफी बड़ी बात है। मैं अपनी फैमिली और कोच को धन्यवाद देना चाहुंगा जिन्होंने मुझे हर एक कदम पर सपोर्ट किया। उन्होंने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया, उसकी वजह से काफी प्रभाव पड़ा। उनके बिना मैं यह मुकाम हासिल नहीं कर पाता। इंग्लैंड में काफी टैलेंट है और मैं सबके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।