जहां एक तरफ लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ी अपने घर पर हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपने फैंस से जुड़े भी हुए हैं। इसी कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है हर्षा भोगले का। प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर अपने बचपन के तीन पसंदीदा क्रिकेटर का जिक्र किया है।हर्षा भोगले का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने उन खुलाड़ियों का जिक्र किया है जो बचपन में उनके फेवरेट हुआ करते थे। उन्होंने सुनील गावस्कर, विश्वनाथ और बिशन सिंह बेदी का जिक्र किया है। इसके बाद उन्होंने तीन खिलाड़ीयों का नाम लिखा है जिसमें टाइगर पटौदी, बीएस चंद्रशेखर और आबिद अली का नाम लिखा है।ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने मांकडेड को याद करते हुए सभी को घर पर रहने की दी हिदायतOkay, there is a thread going around so let's play it too. Your 3 favourite players as a child? I was in awe of Gavaskar, Vishwanath & Bedi but for no particular cricketing reason, I was always drawn to these three. So my 3 are:1. Tiger Pataudi2. B S Chandrasekhar3. Abid Ali— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2020हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ठीक है अगर यह थ्रेड चल रहा है तो मैं भी इसे खेलता हूं। तुम्हारे तीन फेवरेट खिलाड़ी बचपन के? मुझे गावस्कर, विश्वनाथ और बेटी के प्रति झुकाव रहा है लेकिन कोई खास क्रिकेटिंग कौशल की वजह के बिना मैं हमेशा इन तीनों को पसंद करता हूं। इसमें उन्होंने टाइगर पटौदी, बीएस चंद्रशेखर और आबिद अली का नाम लिखा है।हर्षा भोगले की टॉप पसंद, पटौदी को भारत का नेतृत्व करने वाले सबसे अच्छे कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने 46 टेस्ट में से 40 में भारत की कप्तानी की। पटौदी ने 1967 में न्यूजीलैंड में भारत को अपना पहला विदेशी टेस्ट और श्रृंखला जीत दिलाने में मदद की। इसलिए उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 1964 में दिल्ली टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उनका दोहरा शतक उनकी सबसे खास यादों में से एक रहा।भोगले की दूसरी पसंद दिग्गज लेग स्पिनर बीएस चंद्रशेखर थे। उन्होंने तेज गूगली के साथ बल्लेबाजों को पस्त किया। सर विवियन रिचर्ड्स ने यहां तक कहा कि चंद्रशेखर और डेनिस लिली उनके खेल के दिनों में सामना करने वाले सबसे कठिन गेंदबाजों में से दो थे।उनकी आखिरी पसंद पेस-ऑलराउंडर सैयद आबिद अली की थी जिन्होंने 1967 में अपनी शुरुआत की थी। अली एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे, जो अपनी अच्छे रन बनाने के लिए भी जाने जाते थे। 29 टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों में, अली ने कुल 54 विकेट लिए और 111 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए।