IND vs BAN: हर्षित राणा को हैदराबाद में भी नहीं मिला मौका; बड़ी वजह आई सामने, KKR को हुआ फायदा

हर्षित राणा हैदराबाद में भी नहीं खेल रहे (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)
हर्षित राणा हैदराबाद में भी नहीं खेल रहे (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

Harshit Rana unavailable for selection IND vs BAN 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। उम्मीद थी कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह टीम इंडिया की कैप पहनने से चूक गए। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच के शुरु होने से ठीक पहले हर्षित राणा के बीमार होने की जानकारी सामने आयी। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि इस युवा तेज गेंदबाज को वायरल इंफेक्शन हो गया है। इसी वजह से वह टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं आए।

Ad

बीसीसीआई ने हर्षित राणा को लेकर दी जानकारी

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया X पर हर्षित राणा की अनुपस्थिति को लेकर जानकारी साझा की। बीसीसीआई ने बताया कि हर्षित राणा वायरल संक्रमण की वजह से तीसरे टी20 मैच के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे और टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं आए। ऐसे में 22 साल के इस नौजवान तेज गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Ad

KKR को मिल सकता है बड़ा फायदा

हर्षित राणा के डेब्यू पर कोलकाता नाइट राइडर्स की भी नजर थी, क्योंकि अगर वह टीम इंडिया के लिए खेल जाते तो फिर मेगा ऑक्शन में उन्हें करोड़ों का नुकसान हो सकता था। अब इस तेज गेंदबाज को केकेआर की फ्रेंचाइजी अनकैप्ड होने की वजह से मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है। अगर हर्षित कैप्ड प्लेयर बन जाते तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता की टीम को उन्हें रिटेन करने के लिए कम से कम 11 करोड़ रूपए खर्च करने पड़ सकते थे।

अब तक ऐसा रहा है हर्षित राणा का टी20 करियर

दिल्ली के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अब तक अपने टी20 करियर में 25 मैच में 23.64 की औसत और 8.94 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं आईपीएल में वह 21 मैच में 25 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 23.24 की औसत के साथ विकेट झटके हैं और 9.05 की इकॉनमी से रन खर्च किए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications