मैदान पर कई बार विवादों और अपने बर्ताव के कारण चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) इस बार भी सुर्ख़ियों में हैं। वह पीएसएल से जुड़ी एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार पर भड़क गए। हसन अली इतना नाराज थे कि उन्होंने उस पत्रकार को जवाब देना उचित नहीं समझा और बार-बार अगला सवाल बोलते रहे। वह इस जर्नलिस्ट को नजर अंदाज करते हुए नजर आए।यह तेज गेंदबाज पत्रकारों से सवाल ले रहे थे। हालांकि एक विशेष रिपोर्टर का एक सवाल हसन अली को अच्छा नहीं लगा, जिन्होंने बीच में ही उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि अगला प्रश्न कृपया। इसके बाद भी हसन अली लगातार यही शब्द दोहराते रहे।Ghumman@emclub77What happened to Hassan Ali?! What did @anussaeed1 say to him on Twitter?9:02 AM · Dec 12, 2021884100What happened to Hassan Ali?! What did @anussaeed1 say to him on Twitter? https://t.co/C6vCFGINv0बाद में हसन अली कुछ आगे बोले तब पूरा मामला समझ में आया। दरअसल इस रिपोर्टर ने ट्विटर पर शायद हसन अली के लिए कुछ आलोचना वाले शब्द लिखे थे। उसे देखकर वह नाराज थे। इसलिए वह प्रेस वार्ता में उस पत्रकार को जवाब नहीं दे रहे थे। अंत में हसन अली ने कहा कि पहले आप ट्विटर पर जाकर अच्छी-अच्छी बातें लिखेंगे और जवाब की उम्मीद करेंगे। पीसीबी आपको रोक नहीं सकता लेकिन हमारा अधिकार तो है कि हम आपको रोकें। व्यक्तिगत नहीं होना चाहिए। हालांकि बाद में हसन अली को साथ बैठे किसी मैनेजर ने रोका। वह और भी कुछ इस रिपोर्टर को बोलने वाले थे।टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में हसन अली द्वारा छोड़े गए एक कैच के बाद वह आलोचना झेलते रहे हैं। कई लोगों ने उस कैच को सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार का कारण माना है। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड का एक आसान कैच हसन अली ने छोड़ा था। इसके बाद वेड ने तीन छक्के जड़ते हुए मैच समाप्त कर दिया था। अगर हसन अली कैच पकड़ते, तो शायद परिणाम कुछ और भी हो सकता था।