Haseen Jahan First Husband: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां को अलग हुए काफी समय बीत गया है। लंबे समय से दोनों एक साथ नहीं रहे हैं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां की एक बेटी है, जिसका नाम आइराह है। आइराह अपनी मां हसीन जहां के साथ ही रहती हैं। तलाक के बाद ना तो मोहम्मद शमी ने दूसरी शादी की और ना ही हसीन जहां ने शादी की। यहां तक कि दोनों का किसी के साथ अफेयर भी सुनने में नहीं आया। भले ही हसीन जहां को मोहम्मद शमी के बाद किसी और से प्यार ना हुआ हो लेकिन मोहम्मद शमी हसीन जहां का पहला प्यार नहीं थे। शमी हसीन जहां के दूसरे पति थे।मोहम्मद शमी हसीन जहां का पहला प्यार नहीं थे...हसीन जहां का जन्म 2 फरवरी 1980 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में हुआ था। वे एक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन परिवार के दवाब से वह इस फील्ड में नहीं जा पाईं। हसीन जहां का पहला प्यार शेख सैफुद्दीन थे। हसीन जहां के परिवार को यह रिश्ता पंसद नही था। हसीन जहां ने 2002 में अपने प्रेमी सैफुद्दीन से शादी कर ली थी।कौन था पहला पति?आपको बता दें कि हसीन जहां के पहले पति सैफुद्दीन की एक खुद की दुकान थी। हसीन जहां से शादी के बाद सैफुद्दीन के दो बच्चे हुए। लेकिन शादी के बाद हसीन जहां आगे की पढ़ाई करना चाहती थीं। लेकिन सैफुद्दीन और उनके परिवार वाले हसीन जहां के इस फैसले के खिलाफ थे। जिसकी वजह से दोनों के बीच खटपट होने लगी और 2010 में दोनों अलग हो गए। View this post on Instagram Instagram Post2012 में हुई थी हसीन जहां और शमी की मुलाकातसैफुद्दीन से तलाक के बाद वे फिर केकेआर की टीम के साथ जुड़ गईं। वहां वे मैदान पर अन्य लड़कियों के साथ टीम को बतौर चीयरलीडर चीयर किया करती थीं। इसी दौरान 2012 में उनकी मुलाकात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई। हसीन केकेआर की टीम में चीयरलीडर की भूमिका में थीं और शमी टीम के तेज गेंदबाज थे। वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2014 में शादी कर ली थी। 2015 में शमी और हसीन ने एक बेटी आइराह शमी को जन्म दिया था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरु हो गई थी। नतीजन शमी और हसीन जहां अब अलग- अलग रह रहे हैं।