Haseen Jahan Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी भले ही अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो चुके हैं, लेकिन हसीन जहां सोशल मीडिया के जरिए मोहम्मद शमी पर ताना कसती रहती हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी को कुछ भी कहती रहें, लेकिन इसका जवाब मोहम्मद शमी ना देकर उनके फैंस देते हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों हसीन जहां अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।हाल ही में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि हसीन जहां की वजह से मोहम्मद शमी सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी मोहम्मद शमी के बजाय उनके फैंस ने हसीन जहां को करारा जवाब दिया था। वहीं आज हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह खास बात लिखी है।हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शेयरहाल ही में हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक मुंडा मेरी उम्र दा गाने पर अपनी रील बनाई है और वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'रियलिटी' और साथ में हंसने वाली इमोजी बनाई है। हसीन जहां सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करती रहती हैं। किसी वीडियो में ऐसा लगता है कि जैसे वह किसी को गाने के जरिए कुछ समझाना चाहती हैं। वहीं कुछ वीडियो को देख लगता है कि वह अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं। उनके इस वीडियो पर अब तक करीब 285 लाइक्स आ चुके हैं। वहीं उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 293 K फॉलोअर्स हैं। View this post on Instagram Instagram Postगुजारा भत्ता के रूप मे हर महीने मोटी रकम देते हैं शमीभारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की थी और 2015 में दोनों ने एक प्यारी सी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था। हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी के खिलाफ बेवफाई, मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। वहीं मोहम्मद शमी बेटी और पत्नी के गुजारा भत्ता के लिए हर महीने मोटी रकम देते हैं।