Haseen Jahan Shares Mohammad Shami Daughter Post: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। वह भले ही इस समय मैदान से बाहर हैं, लेकिन सुर्खियों में बने हुए हैं। शमी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में रहते हैं। उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर कुछ-कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जो काफी वायरल होते हैं। वह अक्सर शमी पर कई गंभीर आरोप भी लगाती हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसे देख सोशल मीडिया यूजर ने हसीन जहां को कड़ी नसीहत दी है।हसीन जहां ने शेयर की बेटी की तस्वीरहसीन जहां ने शुक्रवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी आयरा की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह डॉक्टर बनकर इलाज कर रही है। साथ ही हसीन ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि मरीज का इलाज करता है डॉक्टर, डॉक्टर भी मजे ले रहे हैं, डॉक्टर के दिल की धड़कन। यह अभी भी धड़क रहा है, धक धक। मेरी बबो बहुत प्यारी है (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। View this post on Instagram Instagram Postआयरा पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक यूजर नें हसीन जहां की इस पोस्ट को देखने के बाद उनको कड़ी नसीहत दी है, यूजर ने कमेंट कर लिखा कि बच्चों को तो सिखाओं कि हार्ट ह्यूमन बॉडी में राइट साइड नहीं लेफ्ट साइड होता है।हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)2018 में हसीन ने शमी पर लगाए थे गंंभीर आरोपआपको बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। शादी के एक साल बाद 2015 में उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आयरा जहां है। लेकिन शादी के बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। जिसके बाद 2018 में हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शमी हसीन जहां को हर्जाने के रुप में हर महीने बड़ी रकम भी देते हैं। फिलहाल उनकी बेटी मां के साथ रहती है।