Hasin Jahan first Husband: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। वह आगामी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। यह उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। वहीं शमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी वाइफ हसीन जहां के बारे में एक खास बात सामने निकलकर आई है। गौरतलब है कि हसीन जहां से अलग होने के बाद मोहम्मद शमी पूरी तरह से अपने भविष्य को सवांरने में लगे हुए हैं। वहीं हसीन जहां तलाक के इतने वक्त बाद भी मोहम्मद शमी पर अप्रत्यक्ष रुप से आरोप लगाती रहती हैं। हसीन जहां की एक पोस्ट से यह बात सामने आई है कि मोहम्मद शमी से तलाक लेने के बाद हसीन जहां अपने पहले पति के कॉन्टेक्ट में हैं। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।क्या पहले पति के संपर्क में हैं हसीन जहांं?हसीन जहां ने बीते साल 31 दिसंबर 2024 को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वह भारतीय परिधान साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। हसीन जहां इस वीडियो में हिंदी फिल्म के गाने तेरे इश्क का मुझपे हुआ असर पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने इस पोस्ट पर कैप्शन में फैंस से सवाल करते हुए लिखा था "साड़ी कैसी है मेरी बड़ी बेटी खुशी ने मुझे गिफ्ट की है।"गौर करने वाली बात है कि हसीन जहां हमेशा ही अपनी और मोहम्मद शमी की बेटी आयरा के साथ नजर आती हैं। View this post on Instagram Instagram Postहसीन जहां की बीते कुछ महीने की पोस्ट पर नजर डालें तो उनकी और उनके पहले पति की दोनों बेटियों का किसी भी प्रकार जिक्र नहीं है। तो फिर यह साड़ी उन्हें गिफ्ट कैसी मिली, उनकी दोनों बेटियां उनके साथ रहती भी नहीं हैं और हसीन जहां का उनका पहले पति से तलाक भी हो चुका है।वहीं हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक के वक्त हसीन जहां ने उन पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए थे जैसे अन्य औरतों के साथ संबंध, मारपीट और घरेलू हिंसा। हालांकि हसीन जहां इन सब आरोपों को कोर्ट में सच साबित नहीं कर पाई थीं।