Haseen jahan instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं, वजह उनका खेल हो या फिर उनकी पर्सनल लाइफ मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से शमी अपने लुक्स से छाए हैं। हाल ही में शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, जिसकी वजह से वो पहले से और ज्यादा स्मार्ट लगने लगे हैं। फैंस उनके इस नए लुक को काफी पंसद कर रहे हैं, इतना ही नहीं मोहम्मद शमी की हेयर स्टाइल को एनिमल मूवी के रणवीर कपूर की हेयर स्टाइल बता रहे हैं।वहीं मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोहम्मद शमी और हसीन जहां भले ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हो, फिर भी हसीन जहां अपनी पोस्ट के जरिए शमी पर आरोप लगाते हुए नजर आती रहती हैं। उन्होंने अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ ऐसा ही किया, जिसके बाद तो फैंस भी कहां चुप रहने वाले हैं। उनकी इस पोस्ट पर फैंस तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं।हसीन जहां ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टहसीन जहां अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए मोहम्मद शमी पर आरोप लगाते हुए नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक नामी चैनल की तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हसीन जहां ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि सच्चाई। वहीं इस पोस्ट पर शायरी लगाई है "मर्द पसंद करके प्यार करता है और लड़की भरोसा करके प्यार करती है।" हसीन जहां के इस पोस्ट से इंस्टाग्राम पर खलबली मच गई है। मोहम्मद शमी हसीन जहां की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। यह पढ़कर हसीन जहां की पोस्ट पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहसीन जहां ने शमी पर लगाए थे कई गंभीर आरोपआपको बता दें कि मोहम्मद शमी, हसीन जहां के दूसरे पति हैं। मोहम्मद शमी से पहले हसीन जहां ने 2002 में एक परचून की दुकान चलाने वाले शेख सैफुद्दीन से शादी की थी। बाद में हसीन ने शेख को तलाक देकर मोहम्मद शमी से शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। हसीन ने अलग होने के बाद शमी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।