Hasin Jahan Targeted Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी जहां अपना पिछला सब कुछ भूलकर अपना पूरा फोकस अपने करियर पर कर रहे हैं, वहीं मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अपनी पुरानी आदतों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी को अलग हुए सालों बीत गए हैं, लेकिन हसीन जहां आज भी वैसी की वैसी ही हैं। मोहम्मद शमी के अलग होते वक्त भी उन्होंने शमी पर तमाम आरोप लगाए थे, और अलग होने के इतने साल बाद भी हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती हैं। गौर करने वाली बात यह है कि हसीन जहां अपने एक भी आरोप को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं। हसीन जहां के आरोपों से मोहम्मद शमी इस कदर टूट गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने तक का विचार बना लिया था। इसी कड़ी में एक बार फिर हसीन जहां ने अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शमी पर निशाना साधा है। आपको दिखाते हैं हसीन जहां की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट।हसीन जहां ने अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद शमी पर निशाना साधाहसीन जहां ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अल्लाह को धन्यवाद देते हुए पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि "अल्लाह हमेशा से मुझ पर तेरा निहायत करम रहा है, अल्लाह तेरा जितना भी शुक्र करूं कम है। माबूद, तू हमेशा तेरी रहमत के साए हम पर बरकरार रखना, आमीन।" हसीन जहां ने अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड में एक ऑडियो भी लगाया है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि "बुरे लोगों से आप अलग नहीं होते हैं, अल्लाह उन्हें आपसे अलग कर देता है, क्योंकि ऐसे शख्स हमेशा आपको डंसते हैं। ऐसे लोगों से दूर होकर आप रोएं मत, बल्कि अल्लाह का शुक्र अदा करें कि उन्होंने आपको ऐसे लोगों से बचा लिया है, जो आपको नुकसान पहुंचाते हैं।" View this post on Instagram Instagram Postअब हसीन जहां ही समझ सकती हैं कि वह किस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। लेकिन हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट से यह बात को साफ जाहिर होती है, कि हसीन जहां आज भी मोहम्मद शमी को माफ नहीं कर पाईं हैं।