Hasin Jahan Instagram reel Yeh Zindagi Hai Ek Jua song: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करती हैं, तो उनके पीछे ट्रोल आर्मी देखने को मिलती है। मोहम्मद शमी के कई फैंस भी इसमें शामिल होते हैं। हालांकि, हसीन जहां को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह अपना काम करती रहती हैं। कई बार हसीन जहां ने खुद ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है। हसीन जहां अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में छाई रहती हैं। कई बार हसीन जहां क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर्स को भी अपना निशाना बना चुकी हैं।हसीन जहां को ऐसा लगता है कि उनकी और मोहम्मद शमी की शादी टूटने की वजह अन्य क्रिकेटर्स भी हैं जो मोहम्मद शमी को बढ़ावा देते हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करें या फिर सोशल मीडिया पर कोई भी बयान दें, मोहम्मद शमी उनके किसी आरोप का जवाब नहीं देते हैं, और न ही उन्होंने कभी हसीन जहां को कुछ भी कहा है। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह हिंदी फिल्म के गाने के जरिए कहने की कोशिश कर रही हैं। हसीन जहां ने इंस्टाग्राम रील के माध्यम से कही बड़ी बात हसीन जहां ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। इस रील में उन्होंने अपनी एक खूबसूरत सी तस्वीर के साथ हिंदी फिल्म जिंदगी एक जुआं का गाना लगाया है। इसमें एक लाइन ये भी आती है कि दुश्मनों की भीड़ मिलते हैं यार भी। हसीन जहां हमेशा ही अपनी रील पर हिंदी फिल्मों के गाने लगाती हैं, जो कि काफी खास होते हैं। फैंस हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, मोहम्मद शमी से जुड़े भी कई कमेंट देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मद शमी भले ही अपनी बेटी से अलग रह रहे हों, लेकिन आयरा और हसीन जहां के प्रति अपनी जिम्मेदारी को वह बखूबी निभा रहे हैं। हसीन जहां और आयरा के खर्चे के लिए मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को एलिमनी भी देते हैं।