Fan comment on Hasin Jahan instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर जहां दिन- रात अपने करियर को सवांरने में लगे हुए हैं। वहीं उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील्स बनाने में व्यस्त हैं। मोहम्मद शमी से दूर होने के बाद भी हसीन जहां अपनी रील्स और तस्वीरों से शमी के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। फैंस भी अपने फेवरेट क्रिकेटर की एक्स वाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं, कि हसीन जहां की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। हालांकि मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां का किसी प्रकार का कोई अफेयर सुनने में नहीं आया है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि वह किसी को डेट कर रही हैं। तलाक के बाद मानों जैसे हसीन जहां ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली हो, हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपनी हर एक एक्टिविटी को शेयर करती हैं और अपने मन के विचारों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम पर रील शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने हसीन जहां से खास गुजारिश की है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।फैन ने हसीन जहां से की खास गुजारिशहसीन जहां ने बुधवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, दरअसल हसीन जहां ने इस पोस्ट में अपनी तमाम तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर किया है। वहीं उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर मजेदार लाइंस लिखी है कि we amma,mai to dar gayi। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं इस हसीन जहां की इस पोस्ट पर खास कमेंट देखने को मिला है, एक फैन ने हसीन जहां से गुजारिश करते हुए लिखा है कि हिंदी गाने पर वीडियो बनाया करों बंगाली समझ नहीं आती है।हसीन जहां के वीडियो पर फैन ने कमेंट कर की खास गुजारिश (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)गौरतलब है कि मोहम्मद शमी अपनी बेटी के भरण- पोषण के लिए हर महीने हसीन को एक लाख तीस हजार रुपए देते हैं। हसीन जहां के इसके अलावा कमाई का दूसरा जरिया नहीं है।