Fan comment about Hasin Jahan's makeup: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है। उनकी पर्सनल लाइफ में बीते समय में क्या हुआ या फिर क्या चल रहा है, यह जगजाहिर है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां काफी सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने अलग होते वक्त मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे। हालांकि, वह इन सब आरोपों को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं, जिसकी वजह से शमी को कोर्ट ने बेकसूर करार दिया था। लेकिन हसीन जहां आज भी मोहम्मद शमी को कसूरवार मानती हैं और अक्सर वह शमी पर अपनी भड़ास निकालती रहती हैं। वहीं, गौर करने वाली बात है कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को काफी समय बीत चुका है, लेकिन दोनों में से किसी का भी कोई अफेयर सामने नहीं आया है। हसीन जहां आज भी अपने पुराने रिश्ते में उलझी हुई हैं, वहीं मोहम्मद शमी भले ही हसीन जहां के किसी आरोप का जवाब न देते हों, लेकिन फैंस मौका पाते ही उनकी एक्स वाइफ को ट्रोल कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। आपको बताते हैं पूरा मामला।फैन ने हसीन जहां के सजने-संवरने को लेकर कही बड़ी बात हसीन जहां ने बुधवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी आयरा के संग नजर आ रही हैं। दरअसल, हसीन जहां का यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, जहां वह अपनी बेटी के साथ गई थीं। हसीन जहां इस वीडियो में काफी सुंदर लग रही हैं। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है और बहुत प्यारे से नेकलेस के साथ अपने लुक को पूरा किया है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। वहीं, एक फैन ने हसीन जहां पर तंज कसते हुए कमेंट किया, "क्या फायदा भाभी जी, इतना सज-धजकर, देखने वाला है ही नहीं।" वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा, "आज आंटी नहीं दादी लग रही हो।"हसीन जहां को फैंस ने किया ट्रोल कमेंट कर कही बड़ी बात (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)