Fan Taunt Hasin Jahan beauty: आईपीएल चीयर लीडर रह चुकीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर चर्चा मे बनी रहती हैं, मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने जब एक- दूसरे से शादी की थी, उस वक्त भी दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं तलाक के बाद तो दोनों का रिश्ता जैसे फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया हो। दोनों को अलग हुए कई साल हो गए हैं,लेकिन हसीन जहां और फैंस दोनों ही इस रिश्ते के बारे में बातचीत करते हुए नजर आते हैं। जहां एक तरफ तलाक के सालों बाद भी मोहम्मद शमी पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह से तंज कसती रहती हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्रोल आर्मी भी हसीन जहां के पीछे पड़ी रहती है। फैंस उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं गवांते हैं। हालांकि हसीन जहां ट्रोलर्स पर ध्यान दिए बिना अपने मनमुताबिक चीजें करती रहती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सजती- संवरती नजर आ रही हैं। हसीन जहां को इस तरह देख एक फैन ने तंज कसते हुए बड़ी बात कही है।फैन ने हसीन जहां की सुंदरता पर कसा तंजहसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपना हेयर ट्रीटमेंट कराती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हसीन जहां बेहद सुंदर भी लग रही हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेयर कट के बाद हसीन जहां का फेस लुक बहुत ही प्यारा लगने लगता है। फैंस भी उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक फैन हसीन जहां की खूबसूरती पर तंज कसता हुआ नजर आया। View this post on Instagram Instagram Postफैन ने हसीन जहां के वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये तेरा सजना- संवरना बिन साजन के बेकार है जिसे देखना चाहिए वह देख नहीं रहा है जिसे नहीं देखना उन सबको आप अपनी खूबसूरती दिखा रही हो। अल्लाह आपको नेक रास्ते पर चलने की बुद्धि दे। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि शमी भाई से बात होती है या बिल्कुल खत्म है।फैंस के कमेंट्स (photo credit: instagram/hasinjahanofficial,,)