Hasin Jahan and her daughter Saraswati puja video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, साथ ही अपने करियर के 450 विकेट भी पूरे किए। जहां शमी क्रिकेट में अपना सब कुछ न्यौछावर कर चुके हैं, वहीं शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने में बिजी रहती हैं। हसीन जहां अपनी रील्स से ही फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी हसीन जहां पर अपनी नजर गड़ाए रहते हैं और उन पर गुस्सा निकालने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।कुछ फैंस हसीन जहां की सुंदरता की तारीफ करते हैं, वहीं कुछ उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी करते रहते हैं। हसीन जहां भी कई बार ट्रोलर्स को मुंह-तोड़ जवाब दे चुकी हैं। इस बीच हसीन जहां को एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।फैंस ने हसीन जहां को बनाया निशाना सोमवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में हसीन जहां अपनी बेटी के साथ मिलकर सरस्वती पूजा कर रही हैं, और तमाम तस्वीरों का वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो के कारण हसीन जहां को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसकी वजह से हसीन जहां को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हसीन जहां मुस्लिम समुदाय से आती हैं। गौरतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद जाते हैं और अल्लाह को मानते हैं, जबकि इस वीडियो में हसीन जहां हिंदू धर्म की देवी मां सरस्वती की पूजा कर रही हैं, जिसके कारण फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "मैं आपको बहुत सही समझता था, लेकिन आज समझ आया कि शमी ने सही किया। सभी मुस्लिम भाइयों से रिक्वेस्ट है कि इसे अनफॉलो करें और इसकी कोई भी वीडियो लाइक न करें।" वहीं एक अन्य फैन ने हसीन जहां पर आरोप लगाते हुए कमेंट किया, "अब ये नॉन-मुस्लिम को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही है।" हालांकि हसीन जहां ने इन सभी कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है।हसीन जहां की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)