Hasin Jahan social media post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी टखने की चोट की वजह से पिछले कई महीनों से खेलते नजर नहीं आए हैं। उन्हें आखिरी बार विश्व कप 2023 के फाइनल में गेंदबाजी करते देखा गया था। उसके बाद वह लगातार अपनी चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। शमी घंटों जिम में पसीना बहाते हैं और रिकवरी में लगे हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं लेकिन उन्हें सेलेक्टर ने बंगाल की टीम में शामिल नहीं किया। चोट की वजह से शमी खेल ही नहीं पा रहे हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हुए काफी समय बीत गया है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स दोनों का नाम एक-दूसरे से जोड़ते रहते हैं। हसीन जहां अलग होने के बाद भी मोहम्मद शमी पर अप्रत्याशित रुप से आरोप लगाती रहती हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें खरी खोटी सुनाने का कोई मौका नहींं छोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।हसीन जहां का हालिया सोशल मीडिया पोस्टहसीन जहां ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह खेतों में डांस करते नजर आ रही हैं। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन पर हसीन जहां ने लिखा कि मैं गुड़िया हसीन मेरी मोरनी सी चाल है। फैंस भी उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, एक यूजर ने मोहम्मद शमी से जुड़ा कमेंट कर लिखा कि अच्छा हुआ शमी भाई इससे दूर हो गए वरना बरबाद कर देती यह। हसीन जहां और मोहम्मद शमी दोनों की पोस्ट पर अक्सर एक-दूसरे को लेकर कमेंट देखने को मिलते हैं।बता दें कि इन दोनों की शादी 6 जून, 2014 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुई थी। इनकी मुलाकात 2011 में हुई थी। हालांकि शादी के बाद से ही दोनों के खटपट की खबरें आने लगी थीं, हसीन जहां ने शमी पर अन्य महिलाओं के साथ संबध के आरोप लगाए थे।