Hasin Jahan Life Funda: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां का नाम आज भी एक एक साथ लिया जाता है। क्रिकेट जगत में कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली। लेकिन मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से अलग होने के बाद किसी से शादी नहीं की, वह अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं। वहीं शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रहती हैं।साल 2012 में पहली बार मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी को उनसे प्यार हो गया था और पहली नजर में ही वो हसीन को अपना दिल दे बैठे थे। दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने घरवालों की इजाजत से 6 जून 2014 को शादी कर ली थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी, साल 2018 से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर भी कई बार मोहम्मद शमी पर निशाना साधते हुए नजर आ चुकी हैं। हाल ही में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने खास चीज का जिक्र किया है।हसीन जहां ने पोस्ट शेयर कर मोहम्मद शमी पर कसा तंज?गुरुवार दोपहर हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा है कि बहुत दूर निकल गई थी मेरी पतंग, मुझे धागा तोड़ना ही सही लगा, समेटता तो और उलझ जाती। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि जिंदगी बहुत कम दिनों की है जवानी उसमें भी कम दिनों की है, गरीबी में ही जियो लेकिन मस्त जियो। मस्त जियो मतलब ये नहीं कि कुकरम में, हैवानियत में, क्राइम में मजा आ रहा है तो ये गलतियां घटियापन करों। सभ्य समाज में जीने के लिए इंसानियत का नियम बना हुआ है उसे कभी नहीं तोड़ना चाहिए। जो तोड़ेगा उसकी खबर सनसनी या क्राइम पेट्रोल में दिखेगी। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि हसीन जहां सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती हैं, उनकी पोस्ट को मोहम्मद शमी से जोड़कर देखा जाता है। हसीन जहां की इस पोस्ट को देखकर लग रहा है जैसे वह मोहम्मद शमी पर तंज कस रही हैं।