Fans comment Hasin Jahan Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को इंजरी के बाद मैदान पर वापस आने में काफी समय लगा, लेकिन देर से ही सही, उन्होंने गजब का कमबैक किया। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट हॉल लेकर शमी ने साबित भी कर दिया कि वह पूरी तरह से लय में हैं। मोहम्मद शमी जहां फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी एक्स-वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं और फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। मोहम्मद शमी इन दिनों अपने फुल फॉर्म में हैं, जिसके चलते उनके फैंस हसीन जहां को अपने निशाने पर ले चुके हैं और उन्हें यह महसूस कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं कि उन्होंने हीरे जैसे शख्स को खो दिया है। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। हसीन जहां को सोशल मीडिया पर देखते ही फैंस उन्हें तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं और शमी के पास लौट जाने की सलाह भी दे रहे हैं। फैंस ने हसीन जहां को दी खास नसीहतहसीन जहां ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह किसी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद हैं, लेकिन यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी का नहीं है, जिसकी वजह से फैंस हसीन जहां की पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "दुनिया शमी को देखने जा रही है मैम और आप पता नहीं किसको देखने जा रही हो, घर में शमी भाई को देखो ना।" वहीं, एक अन्य शख्स ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "हसबैंड वाला मैच देखिए, टैलेंट को पहचानो उनके, हीरा हैं शमी भाई।"हसीन जहां की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)बता दें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच अलगाव को काफी समय हो चुका है, लेकिन आज भी फैंस यही चाहते हैं कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी फिर से एक हो जाएं। हालांकि, हसीन जहां से अलग होने के बाद शमी अकेले ही हैं और उनके किसी के साथ अफेयर की भी चर्चा नहीं है।