Fan Comment Hasin Jahan new video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी मोहम्मद शमी की बात करें तो उनके और हसीन जहां के बीच का विवाद पिछले कुछ वर्षों से सुर्खियों में रहा है। दोनों साल 2018 से एक- दूसरे से अलग रहे हैं, लेकिन आज भी फैंस के बीच यह रिश्ता चर्चा में बना रहता है। हसीन जहां को भी देखकर लगता है कि वह शमी को भूल नहीं पाई हैं। कई बार ऐसे मौके आएं जब हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर जमकर गुस्सा निकाला। वहीं मोहम्मद शमी पर गौर करें तो वह हसीन जहां के किसी भी आरोप का कोई जवाब नहीं देते हैं। 2018 में भी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई आरोप लगाए थे, हालांकि उन आरोपों से मोहम्मद शमी दुखी जरुर हुए लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर हसीन जहां पर कोई आरोप नहीं लगाया। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अलग ही किरदार में नजर आ रही हैं। हसीन जहां की इस पोस्ट को देख एक फैन ने उनकी चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट किया।हसीन जहां पान बनाती आईं नजर मंगलवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अलग ही किरदार में नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हसीन जहां अपने हाथों से पान बनाती हुई नजर आ रही हैं। हसीन जहां ने खास वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस दुनिया में एक पान वाला ही सच्चा इंसान है जो पूछकर चूना लगाता है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस हसीन जहां के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां की चुटकी लेते हुए कमेंट कर लिखा कि चूना लगाने में वैसे भी माहिर हो (फैन का इशारा मोहम्मद शमी की ओर है)। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि कोलकाता का पान बहुत फेमस है जी याद आ गया कोलकाता का बहुत खूब पसंद है।हसीन जहां पर फैन ने कसा तंज (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)गौरतलब है कि हसीन जहां जब भी सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करती हैं, हमेशा ही मोहम्मद शमी से जुड़े तमाम कमेंट्स उनकी पोस्ट पर देखने को मिलते हैं।