Fans comment on Hasin Jahan instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी और हसीन जहां के तलाक को भले ही काफी समय हो गया हो लेकिन दोनों का रिश्ता आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। इसकी बड़ी वजह मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी को अपने दुश्मनों में से एक मानती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अप्रत्यक्ष रुप से उन पर अपनी नाराजगी जाहिर करती रहती हैं। वहीं फैंस भी हसीन जहां की हर सोशल मीडिया पोस्ट पर नजरे गड़ाए रहते हैं। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है। तलाक के इतने साल बाद भी हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट पर मोहम्मद शमी का जिक्र देखने को मिल ही जाता है, पोस्ट के जरिए फैंस भी हसीन जहां को खरी- खोटी सुनाने में पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।फैन ने हसीन जहां पर साधा निशानाहसीन जहां ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने रोमांटिक गाने के साथ अपनी कई तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है। हसीन जहां इस इन तस्वीरों में बेहद हॉट और किलर लुक्स देती हुई नजर आ रही हैं। एक बच्चे की मां होने के बाद भी हसीन जहां की सुंदरता में कोई कमी नहीं आई है। फैंस भी उनकी इस तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं हसीन जहां की इस पोस्ट पर हमेशा की तरह मोहम्मद शमी से जुड़ा कमेंट देखने को मिला, फैन ने हसीन जहां को टारगेट करते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अच्छे आदमी को धोखा दिया तुमने।हसीन जहां की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। दोनों की मुलाकात आईपीएल के मैच के दौरान हुई थी। हसीन जहां उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरु हो गई थी, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह से संगीन आरोप भी लगाए थे। नतीजा दोनों का तलाक हो गया और पिछले कई सालों से दोनों अलग- अलग रह रहे हैं।