Hasin Jahan instagram post fan reaction: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहांं सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हसीन जहां की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि शमी के साथ विवाद के बाद ही उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। शमी से अलग होने के बाद भी हसीन को लगातार स्टॉक किया जाता है। कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट जगत में हसीन जहां को शमी की वजह से ही पहचाना जाता है।हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। हसीन जहां जैसे ही कोई पोस्ट शेयर करती हैं, उस पर कुछ ही देर में फैंस के रिएक्शन आने लगते हैं। वहीं उनके पोस्ट के कमेंट बॉक्स में मोहम्मद शमी का भी जिक्र देखने को मिलता है। हसीन भी अपने पोस्ट के जरिए मोहम्मद शमी पर निशाना साधती रहती हैं। लेकिन यह भारतीय गेंदबाज कभी भी किसी तरह का रिएक्शन नहीं देता है। इस बीच हसीन जहां ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें कुछ फैंस ने उनके डांस की तारीफ की तो एक फैन ने उन पर तंज कस दिया। हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्टहसीन जहां ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने एक गाने पर रील बनाकर शेयर की है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रही हैं। गाने के बोल हैं, तेरे लिए धड़कता है दिल बताना है मुश्किल। View this post on Instagram Instagram Postइस रील को देख एक यूजर ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि इंसान का जब बुरा वक्त आता है तो कहां से कहां पहुंच जाता है अब ये दिन आ गये कि धान के खेतों में नाच कर गुजारा करना पड़ रहा है (आगे हसंने वाली इमोजी शेयर की)। हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)हसीन जहां को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, लेकिन वह इन सब चीजों को नजरअंदाज कर अपने और अपनी बेटी पर ध्यान देती हैं। हालांकि कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब हसीन जहां ने ट्रोलर्स को खुलकर जवाब भी दिया है। वह अपनी राय रखने से कभी नहीं चूकती हैं।