Hasin Jahan Daughter Dance Video: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा ना हो ऐसा होता ही नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां हैं। हसीन जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ना कुछ ऐसा शेयर कर देती हैं, जिसकी वजह से शमी और हसीन जहां का रिश्ता चर्चा में आ जाता है। पिछले कुछ दिनों से हसीन जहां फैंस के बीच सुर्खियों में हैं। दरअसल हसीन जहां ने हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली को सेलिब्रेट किया था। मुस्लिम समुदाय में होली खेलना गुनाह होता है, इसके बाद से हसीन जहां को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस वाकये के बाद से हसीन जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं और हर पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हैप्पी होली लिखा है। हसीन जहां पोस्ट के जरिए फैंस को होली विश कर रही हैं। हसीन जहां की इन एक्टिविटी से तो साफ जाहिर है कि उन्हें ट्रोलर्स का कोई खौफ नही हैं और वह जानबूझ कर मजे ले रही हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन ने आयरा के बारे में खास सवाल पूछा है।वीडियो पर कमेंट कर फैन ने पूछा अहम सवालगुरुवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में हसीन जहां और मोहम्मद शमी की बेटी आयरा बहुत ही सादगी से डांस करती हुई नजर आ रही है। आयरा डांस में काफी माहिर और अपने स्कूल फंक्शन-सोसाइटी फंक्शन में भी परफॉर्म करती रहती है। View this post on Instagram Instagram Postफैंस आयरा के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन ने आयरा की तारीफ करते हुए लिखा कि कितनी क्यूट हो, आप भी अपने पापा की तरह इंडिया के लिए खेलने वाली हो ( आगे लव इमोजी शेयर की है)।फैन का कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)बता दें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी साल 2018 से अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं आपसी अनबन के बाद शमी की बेटी अपनी मां के साथ ही रहती हैं, बहुत ही कम मौके होते हैं जब शमी अपनी बेटी के साथ नजर आएं।