Hasin Jahan trolled fiercely on social media: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर मशहूर पर्सनालिटी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। हसीन जहां अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के कारण भी सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ जाती हैं।सुर्खियों में रहने के कारण हसीन जहां को कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा है। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला है। दरअसल, हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं एक फैन ने शमी से गुहार लगाते हुए खास बात कही है।सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं हसीन जहांहसीन जहां ने गुरुवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, इस वीडियो में हसीन जहां अपनी बेटी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मां-बेटी का प्यार भरा बंधन नजर आ रहा है। लेकिन फैंस को हसीन जहां का यह वीडियो पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "बेटी का करियर बर्बाद मत कर बहन।" वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, "बेटी को मर्यादा में रखो, उस पर इस तरह की नौटंकी शोभा नहीं देती है।" तीसरे फैन ने मोहम्मद शमी से गुहार लगाते हुए लिखा, "शमी भाई लड़की को बुला लो, मामला खराब है।"हसीन जहां की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)गौरतलब है कि हसीन जहां और शमी की मुलाकात 2012 के आईपीएल सीजन के दौरान हुई थी, जब हसीन जहां आईपीएल में चीयर लीडर थीं। दो साल तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2014 में शादी कर ली। इसके बाद 2015 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। इसके बाद दोनों की जिंदगी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, और नतीजा यह रहा कि 2018 में दोनों अलग हो गए।