Hasin Jahan share a special post on instagram: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फिट होकर मैदान पर वापसी कर ली है। मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से अपने क्रिकेट करियर में काफी संघर्ष कर रहे थे। यह भी सच है कि शमी के जीवन में पिछले कुछ समय से कुछ भी सामान्य नहीं रहा है। मोहम्मद शमी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही हमेशा चर्चा में रही है। मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने जीवन के हर एक पहलू को सोशल मीडिया पर खुल कर शेयर करती हैं। तलाक के बाद भी हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने से नहीं कतराती हैं। हसीन जहां हमेशा ही मोहम्मद शमी पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगा चुकी हैं, वह मोहम्मद शमी को अपने सभी दुश्मनों में से एक मानती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने लिए खास बात कही है।हसीन जहां ने खुद के लिए कही यह बातहसीन जहां ने शुक्रवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ किसी अन्य की आवाज में कुछ बोल भी शेयर किए हैं। जिसका मतलब है कि" मैं खुद से प्यार करती हूं, मैं क्या फील कर रही हूं यह बात सिर्फ मैं ही समझ सकती हूं कोई दूसरा नहीं समझ सकता है, इसलिए मैं खुद से प्यार करती हूं।" फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई हसीन जहां की तारीफ कर रहा है तो कोई हसीन जहां और मोहम्मद शमी के रिश्ते के बारे में कह रहा है। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 6 जून, 2014 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात आईपीएल के मैच के दौरान हुई थी, जब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर थीं। शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का रिश्ता बिगड़ गया और हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साल 2018 के बाद हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग- अलग रह रहे हैं। लेकिन फैंस आज भी चाहते हैं कि दोनों का रिश्ता पहले जैसा हो जाए और बेटी आयरा को माता- पिता दोनों का प्यार मिले।