Hasin Jahan Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी भले ही अपनी पत्नी से अलग हो गए हों, लेकिन आज भी मोहम्मद शमी और हसीन जहां का नाम एक साथ लिया जाता है। क्रिकेट जगत में कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिन्होंने तलाक के बाद दूसरी शादी कर ली। लेकिन मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से अलग होने के बाद किसी से शादी नहीं की, वह अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रहती हैं। हसीन जहां को बचपन से ही खेल और मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने कोलकाता से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।साल 2012 में पहली बार मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी को उनसे प्यार हो गया था और पहली नजर में ही वो हसीन को अपना दिल दे बैठे थे। दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने घरवालों की इजाजत से 6 जून 2014 को शादी कर ली थी। हसीन जहां ने शादी के बाद अपने मॉडलिंग करियर को भी छोड़ दिया था। हालांकि कुछ सालों बाद दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। हसीन ने शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर भी कई बार मोहम्मद शमी पर निशाना साधते हुए नजर आ चुकी हैं। हाल ही में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है।हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट की शेयरहसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर वीडियो, रील्स और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर लगता है कि जैसे वह मोहम्मद शमी पर तंज कस रही हैं। वहीं उनकी पोस्ट इस तरफ भी इशारा करती है कि वह शमी को काफी मिस कर रही हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसनें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ एक डायलॉग को शेयर किया है। जहां ने अपनी तस्वीर पर आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई का डॉयलाग किसी से डरने का नहीं' मर्दों को किस बात का गुरुर है।' View this post on Instagram Instagram Postसाथ में रील्स के कैप्शन लिखा है कि मुझे बैंगनी रंग पसंद है, रंगीन जीवन का आनंद ले रहे हैं क्या आपको पाउट फेस पसंद है? मुझे पाउट फेस पसंद है। वहीं फैंस हसीन जहां की इस रील को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस भी चाहते हैं कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां एक- दूसरे को माफ करके हमेशा के लिए एक हो जाएं।