'मां के जैसा मत बनना...',हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट पर बेटी को लेकर आई प्रतिक्रिया

हसीन जहां
हसीन जहां और उनकी बेटी की तस्वीर (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

Haseen Jahan instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने फरवरी में एड़ी की सर्जरी करवाई थी, जिससे वह अब तक उबर नहीं पाए हैं। अब यही कहा जा रहा है कि घुटने की सूजन के चलते शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि तेज गेंदबाज की इंजरी को लेकर किसी भी की तरह का कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया। शमी का क्रिकेट करियर हो या फिर पर्सनल लाइफ दोनों में उथल- पुथल मची हुई है। शमी भले ही अपनी पत्नी से अलग हो गए हों, लेकिन आज भी मोहम्मद शमी और हसीन जहां का नाम एक साथ लिया जाता है। मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से अलग होने के बाद किसी से शादी नहीं की, वह अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रहती हैं।

Ad

वहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर भी कई बार मोहम्मद शमी पर निशाना साधते हुए नजर आ चुकी हैं। हालांकि शमी हसीन के आरोप का जवाब नहीं देते हैं, ना ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए और ना ही खुलकर कुभी कुछ कहा है। हसीन जहां ने शनिवार दोपहर अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है। जिस पर एक यूजर ने हसीन जहां से जुड़ा कमेंट किया है।

हसीन जहां ने शेयर किया पोस्ट

हसीन जहां ने शनिवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की तीन तस्वीरें शेयर की है। दरअसल आयरा ने न्यू हेयर कट लिया है, जिसकी तस्वीरें हसीन जहां ने शेयर की है। वहीं हसीन जहां ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि With new look my sunshine। फैंस हसीन की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि मां के जैसा कभी मत बनना। अब यूजर ने किस भावना से यह कमेंट किया है, यह तो वही जान सकते हैं।

हसीन जहां की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)
हसीन जहां की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications