Hasin Jahan Special Advice For Second Marriage: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां बतौर चीयर लीडर आईपीएल में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी उन पर अपना दिल हार बैठे थे, बहुत जल्द इस कपल ने शादी कर ली थी। लेकिन इस जोड़ी को किसी की नजर लग गई और शादी के कुछ समय बाद हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग हो गए थे। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे कि शमी के अन्य महिलाओं से संबध हैं। वह हसीन को मारते-पीटते हैं।इन सबके बावजूद मोहम्मद शमी ने हसीन जहां को तलाक के बाद कभी कुछ भी नहीं कहा और ना ही किसी और से शादी रचाई है। जहां क्रिकेटर्स के अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में होती हैं, वहीं हसीन जहां से अलग होने के बाद मोहम्मद शमी का कोई अफेयर सामने नहीं आया है। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी रील और तस्वीरों से फैंस का ध्यान खीचतीं रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैन ने हसीन जहां को खास सलाह दी है।हसीन जहां को दूसरी शादी करने की मिली सलाहहसीन जहां ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, उन्होंने साड़ी में अपना फोटोशूट करवाया है। इस तस्वीर में हसीन अपने नाम की तरह ही बेहद सुंदर लग रही है। हसीन जहां वेस्टर्न ड्रेस के बजाय भारतीय कल्चर की शान खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सलाह देते हुए कहा कि शादी कर लो अब दूसरी, कब तक ऐसे रहोगे।हसीन जहां ने पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)हसीन जहां जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं फैंस उन्हें शादी से जुड़ी हुई सलाह जरूर देते हैं। वहीं उनके फैंस आज भी चाहते हैं कि हसीन जहां और महोम्मद शमी फिर से एक हो जाएं।