Hasin Jaha viral reel on instagram: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इस वक्त काफी चर्चा में है और इसकी वजह है उनकी इंस्टाग्राम वीडियो। मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में दोनों ने शादी की। शादी तकरीबन चार सालों तक अच्छी चली, लेकिन साल 2018 में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। अब हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग-अलग रह रहे हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां की एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे देखने के उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद वह मोहम्मद शमी को दोबारा याद कर रही हैं।मोहम्मद शमी को दोबारा याद कर रही हसीन जहांहसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड़ किया है। उनकी यह रील काफी वायरल हो रही है। रील में हसीन जहां काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। वही रील में गाना चल रहा है। 'मेरी यादों में क्यों आते हो तुम, मेरी जान मुझे क्यों सताते हो तुम' इस गाने की लाइन से उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह मोहम्मद शमी को याद कर रही हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी का कोर्ट में तलाक केस चल रहा है। हसीन जहां और मोहम्मद शमी काफी समय से एक दूसरे से अलग रहते हैं। दोनों के एक बेटी भी है। जो कि हसीन जहां के साथ रहती है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि हसीन जहां को मॉडलिंग करना पसंद है। जहां ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। शादी के बाद हसीन ने अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया था।ऐसे हुई थी हसीन जहां और मोहम्मद शमी की मुलाकातदरअसल साल 2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर के रूप में काम कर रही थीं। तभी मोहम्मद शमी की मुलाकात हसीन जहां से होती है। पहली मुलाकात में ही शमी हसीन जहां को दिल दे बैठे थे। धीरे- धीरे यह दोस्ती बढ़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। धीरे- धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। साल 2014 में 6 जून को दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद कपल ने एक बेटी को जन्म दिया। वहीं शादी के बाद करीब चार सालों तक तक चली। साल 2018 में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। हसीन जहां मे शमी पर मार-पीट जैसे गंभीर आरोप लगाए।