हेली मैथ्‍यूज को मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़ने पर शानदार प्रदर्शन का भरोसा

हेली मैथ्‍यूज मेलबर्न रेनेगेड्स के टॉप ऑर्डर में हरमनप्रीत कौर के साथ अहम भूमिका निभाएंगी
हेली मैथ्‍यूज मेलबर्न रेनेगेड्स के टॉप ऑर्डर में हरमनप्रीत कौर के साथ अहम भूमिका निभाएंगी

वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket team) की कप्‍तान हेली मैथ्‍यूज (Hayley Matthews) ने आगामी महिला बिग बैश लीग (Women Big Bash League) सीजन के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) से अनुबंध किया है। पिछले सात में से पांच साल मैथ्‍यूज ने होबार्ट हरिकेन्‍स (Hobart Hurricanes) के लिए खेला, जहां उन्‍होंने 18.02 की औसत से 865 रन बनाए और 41 विकेट लिए।

Ad

मैथ्‍यूज के करार का मतलब है कि वो रेनेगेड्स के टॉप ऑर्डर में हरमनप्रीत कौर के साथ जुड़ेंगी। मैथ्‍यूज ने कहा, 'मैं जिस भी टीम का हिस्‍सा बनूं, मेरी कोशिश उसमें कुछ वेस्‍टइंडीज का तड़का लाने की होती है। मैं जब भी मैदान में जाती हूं तो हर बार समय का पूरा आनंद उठाना पसंद करती हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वेस्‍टइंडीज की होने के नाते हमारी परंपरा बड़े शॉट लगाकर मैदान में उत्‍साह बढ़ाना है। मेलबर्न रेनेगेड्स में मेरी कोशिश इसी तरह का कमाल करने की होगी।'

मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्‍स रोसेनगार्टन ने कहा, 'हरमनप्रीत कौर के साथ हम हेली को अपने टॉप-4 में अहम भूमिका में खेलते हुए देखेंगे। वो महिला बिग बैश लीग में इंटरनेशनल स्‍तर का गहरा अनुभव लेकर आएंगी। हेली की बल्‍ले, गेंद और फील्डिंग व लीडरशिप जैसी खूबियों को देखते हुए लगता है कि वो हमारी टीम में अच्‍छा जुड़ाव हैं।'

भले ही ऑस्‍ट्रेलिया की तेज गेंदबाज टायला व्‍लाएमिंक हरिकेन्‍स से निकलकर रेनेगेड्स का हिस्‍सा बन गई हों, लेकिन इस सीजन में वो उपलब्‍ध नहीं होंगी क्‍योंकि उन्‍हें साल की शुरूआत में पैर में चोट लगी थी और वो स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर से उबरने में जुटी हुई हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स का मौजूदा स्‍क्‍वाड: सोफी मोलिनक्‍स (कप्‍तान), साराह कोएटे, जोसी डूली, एली फालकोनर, ऐला हेवर्ड, हरमनप्रीत कौर, कार्ली लीसन, हेली मैथ्‍यूज, रिहान ओ डनल, टायला व्‍लाएमिंक, जॉर्जिया वेयरहम और कर्टनी वेब।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications