युवराज सिंह के जन्मदिन के मौके पर पत्नी हेजल कीच ने शेयर की प्यारी तस्वीर, लिखा खास संदेश

हेजल ने पति युवराज सिंह और बेटे की तस्वीर साझा की
हेजल ने पति युवराज सिंह और बेटे की तस्वीर साझा की

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज सिंह को इस खास मौके पर दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने युवराज के लिए एक खास पोस्ट किया है जो इस वक्त काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Ad

हेजर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवराज और उनके बेटे के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों सो रहे हैं और काफी मासूम नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ हेजल ने युवराज के लिए एक मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा -

एक बेहतरीन पिता, एक बेहतरीन पति, एक समर्पित बेटा, एक मददगार भाई, एक बिगड़ैल दामाद, एक दृढ़निश्चयी खिलाड़ी, एक वफादार दोस्त, एक मस्ती पसंद नासमझ, एक प्रेरक आइकन, दूसरों को अपना बहुत कुछ देते हैं और जितने रोजाना जितने लोगों की मदद कर सकते हैं करते हैं और हर कोई आपकी प्रशंसा करता है।

इसके साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर युवराज को बधाई दी और साथ ही अपने प्यार का इजहार भी किया। हेजल ने युवराज को खास इंसान बताया और कहा कि युवी दुनिया के लिए हीरो हैं। उन्होंने आगे लिखा -

आप खास हैं और आप प्यार और भगवान के आशीर्वाद के पात्र हैं। आप दुनिया के लिए हीरो हैं और हमारे बेटे के लिए ब्रह्मांड। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं युवी। इस साल और हर साल इस दिन आप और बिगड़ो। आप इससे कम डिजर्व नहीं करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो पांडा डैडी।

हेजल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि हेजल ने बहुत ही प्यारे तरीके से युवी को विश किया है और यह बहुत ही अच्छा है। इसके साथ ही फैंस कमेंट्स सेक्शन में युवराज को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं और दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications