IPL के बीच पूर्व भारतीय कप्तान को लगा बड़ा झटका, इस मैदान से हटाया जाएगा खिलाड़ी के नाम का स्टैंड!

Mohammed Azharuddin At The Closing Ceremony Of Sports Medcon In New Delhi - Source: Getty
Mohammed Azharuddin At The Closing Ceremony Of Sports Medcon In New Delhi - Source: Getty

Mohammed Azharuddin stand to be Removed from Uppal Stadium : आईपीएल 2025 के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। उप्प्ल में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड से अब मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटाया जाएगा।

Ad

19 अप्रैल को एचसीएस को दिए गए निर्देश से मोहम्मद अजहरुद्दीन को बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने ये आदेश जारी किया है। एचसीए को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि अब से मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों की टिकटों पर भी अजहरुद्दीन का नाम नहीं होना चाहिए। पूर्व एचसीए अध्यक्ष अजहरुद्दीन के खिलाफ "कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट" (हितों के टकराव) के चलते यह फैसला लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए अजहरुद्दीन ने एक फैसला लिया था। 2019 में एपेक्स काउंसिल की एक बैठक के दौरान तय किया गया कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम "वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन" से बदलकर "मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड" रखा जाएगा।

Ad

अब 28 फरवरी 2025 को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के 226 सदस्यों में से एक व्यक्ति ने हैदराबाद के लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) की ओर से एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने दावा किया कि नियम 38 के तहत काउंसिल का कोई भी सदस्य अपने लिए कोई फैसला नहीं ले सकता। ऐसे में यह साफ तौर पर हितों का टकराव का मामला है और नियम 38 का उल्लंघन है।

क्या बोले जस्टिस वी. ईश्वरैया?

अब जस्टिस वी. ईश्वरैया ने अपने 25 पन्नों के फैसले में कहा,

"यह तथ्य है कि जनरल बॉडी द्वारा इस फैसले की कोई पुष्टि/बदलाव नहीं किया गया है। इससे प्रतिवादी नंबर 1 (अजहरुद्दीन) के खिलाफ मामला और भी मजबूत होता है। इससे साफ होता है कि प्रतिवादी नंबर 1 ने अपनी सीमा को लांघते हुए खुद को फायदा पहुंचाने के लिए अपने पक्ष में यह फैसला लिया। इसके चलते यह हितों के टकराव का स्पष्ट मामला है।"

एलसीसी ने कहा कि स्टैंड का नाम अजहरुद्दीन के नाम पर रखने का कदम हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और नियमों और विनियमों का उल्लंघन भी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications