IND W vs AUS W: ऑस्‍ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 100-150 रन की बढ़त हासिल करने की उम्‍मीद, हेड कोच ने जताया भरोसा

India v Australia - Women
ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन के स्‍टंप्‍स तक भारत पर 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Women Cricket Team) की कोशिश मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर जारी एकमात्र टेस्‍ट में भारत (India Women Cricket Team) के खिलाफ अपनी बढ़त 100-150 रन करने की होगी। हेड कोच शैली निशके (Shelley Nitschke) ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस प्रदर्शन पर भरोसा जताया।

Ad

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन के स्‍टंप्‍स तक भारत पर 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। एनाबेल सदरलैंड और एश्ली गार्डनर क्रीज पर जमी हुई थीं।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 186 रन की बढ़त सहन की थी। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन किया और बाजी पलट दी। ताहलिया मैक्‍ग्रा (73) ने एलिसा पेरी (45) के साथ 84 रन की साझेदारी की। निशके ने दीप्ति शर्मा और पूजा वस्‍त्राकर के बीच साझेदारी को तोड़ने की जरुरत के बारे में बातचीत की। दीप्ति-पूजा ने 122 रन की साझेदारी की।

निशके के हवाले से दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद कहा गया, 'हमारी पिछले दिन इस बारे में बातचीत हुई थी कि इस साझेदारी को तोड़ना है। जब दीप्ति और पूजा ने बल्‍लेबाजी शुरू की, उससे पहले हमारी स्थिति बेहतर थी। अच्‍छी बात है कि तीसरे दिन हमारा प्रदर्शन अच्‍छा रहा। स्थितियों को समझने की जरुरत थी और भाग्‍य की बात है कि हमें ट्रेनिंग का समय मिला था।'

निशके ने मैक्‍ग्रा और गार्डनर की भी तारीफ की, जिन्‍होंने मुश्किल स्थिति में हिम्‍मत दिखाई। एश्ली गार्डनर ने पहली पारी में 100 रन देकर चार विकेट लिए। निशके ने कहा, 'टेस्‍ट क्रिकेट विभिन्‍न चुनौतियां सामने लाता है और इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट से लेकर यहां तक स्थितियां सबसे बड़ी चुनौती रही। एश्ली गार्डनर ने हमारे लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। ताहलिया मैक्‍ग्रा ने दोनों पारियों में बल्‍ले से हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया। हमने पहली पारी में साझेदारियां नहीं की, लेकिन दूसरी पारी में ऐसा करने में सफल रहे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'इस मैच के दौरान कई शानदार व्‍यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले। हमें बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। 100-150 रन की बढ़त हमारे लिए बेहतर होगी, जिसके बाद हम मैच जीतने के ल‍िए अपना पूरा जोर लगाएंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications