दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच ने भरी हुंकार, अपने लक्ष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

Photo Credit: X@ImTanujSingh
Photo Credit: X@ImTanujSingh

Delhi Capitals new head coach Hemang Badani statement: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान अब जल्द हो सकता है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ फेरबदल किए हैं। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। रिकी पोंटिंग के बाद, अब बदानी इस जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही डीसी ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वेणुगोपाल रॉव को क्रिकेट निदेशक बनाया है। इन दोनों खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाकर डीसी के चेयरमैन और सह-मालिक किरण कुमार गांधी काफी खुश नजर आए।

Ad

बदानी और रॉव के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम हेमंग और वेणु का दिल्ली कैपिटल्स में स्वागत करते हुए काफी खुश हैं। दोनों लंबे समय से हमारी टीम का अभिन्न अंग रहे हैं और हम उन्हें अलग भूमिकाएं सौंप कर उत्साहित हैं। कोच के रूप में उनके बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता हमारे लक्ष्यों को हासिल करने और दिल्ली कैपिटल्स के लिए सफलता प्राप्त करने में हमारी मदद करने में अमूल्य होगी।'

Ad

डीसी के सीईओ ने कहा, 'हेमंग और वेणु दोनों ही कैपिटल्स परिवार का हिस्सा रहे हैं और हमारी कार्य नीति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम उनके साथ काम करने और दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहतरीन चीजें हासिल करने के लिए उत्सुक हैं।'

मैं सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं

हेमंग बदानी ने डीसी द्वारा जताए भरोसे को लेकर टीम मैनेजमेंट और मालिकों का आभार व्यक्त किया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं अपने मालिकों का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये भूमिका सौंपी। मेगा नीलामी के करीब होने के साथ, बाकी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर मेरा काम तय है। मैं सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'

वहीं, रॉव ने प्रतिक्र्रिया देते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है और इस भूमिका के मुझे चुनने औ भरोसा जताने के लिए मैं हमारे मालिकों का आभारी हूं। मैं नए आईपीएल सीजन से पहले इस नई चुनौती का इंतजार कर रहा हूं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications