भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले 3 बल्लेबाज, अभिषेक शर्मा दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल 

India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

Highest individual scores for Team India in all three format: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज का समापन हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से बाजी मारी। इस सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा रहा लेकिन सबसे अच्छा प्रदर्शन आखिरी मैच में देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की हालत खराब कर दी। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी में अच्छा किया और फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाया। मैच में सबसे ज्यादा चर्चा युवा ओपनर अभिषेक शर्मा की रही, जिन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया।

Ad

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक बनाया और मैच में 135 रनों की पारी खेली। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बना दिया। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम भारत के लिए हर फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

1. वीरेंद्र सहवाग (319) - टेस्ट

भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने साल 2008 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का दूसरा तिहरा शतक लगाया था और इसी दौरान 319 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में वीरू ने 304 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान 42 चौके व 5 छक्के भी लगाए थे।

2. रोहित शर्मा (264) - वनडे

टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आया है। रोहित ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाए हैं। एक ऐसी ही पारी उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेली थी। उस दौरान हिटमैन ने 173 गेंदों में 264 रन बनाए थे। उनकी पारी में 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

3. अभिषेक शर्मा (135) - टी20

इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने मुंबई में कमाल की बल्लेबाजी की और भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अभिषेक ने 54 गेंदों में 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए और शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications