'अंतरराष्‍ट्रीय भारतीय खिलाड़‍ियों के खिलाफ खेलने से हमारा अच्छा टेस्ट होगा ', नॉर्थ ईस्‍ट जोन के कप्‍तान का बयान

दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्‍ट जोन और वेस्‍ट जोन के बीच मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा
दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्‍ट जोन और वेस्‍ट जोन के बीच मुकाबला गुरुवार से शुरू होगा

नॉर्थ ईस्‍ट जोन (North East Zone) के कप्‍तान होकाइतो जिमोमी (Hokaito Zhimomi) पहली बार दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अपनी टीम के नजर आने को लेकर उत्‍साहित हैं। जिमोमी को उम्‍मीद है कि भारतीय (India Cricket team) अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane), पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) और चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के सामने उनकी टीम का अच्‍छा परीक्षण होगा। दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्‍ट अपने अभियान की शुरुआत वेस्‍ट जोन (West Zone) के खिलाफ चेन्‍नई में 8 सितंबर को करेगा।

Ad

होकाइतो जिमोमी ने मैच की पूर्व संध्‍या पर कहा, 'हम इस टूर्नामेंट में काफी सकारात्‍मक सोच के साथ आ रहे हैं। हमारे पास पाने और खोने के लिए कुछ नहीं है। वेस्‍ट जोन जैसी दिग्‍गज टीम के खिलाफ खेलने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और उम्‍मीद है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'

होकाइतो ने बताया कि नॉर्थ ईस्‍ट जोन में नागालैंड टीम के साथी खेरीवित्‍सो केनसे और मणिपुर के रेक्‍स सिंह के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। केनसे 18 साल के रिस्‍ट स्पिनर हैं, जिन्‍होंने 2020-21 के सैयद मुश्‍ताक अली टूर्नामेंट में प्रभावित किया था। इस प्रदर्शन के सहारे उन्‍हें मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के ट्रायल्‍स में बुलाया गया था।

वहीं रेक्‍स सिंह ने 2018 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं।

नॉर्थ ईस्‍ट जोन के कप्‍तान ने कहा, 'नॉर्थ ईस्‍टर्न राज्‍य के खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सिक्‍किम के आशीष थापा और अंकुर मलिक ने अच्‍छा खेल दिखाया। क्रीटवित्‍सो केनसे, दीपू सांगमा और रेक्‍स तो भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्‍सा थे। केनसे को हमने नागालैंड के लिए अंडर-16 से चुना है। वो अपनी शैली पर काम कर रहा है और वो काफी आगे तक जाएगा। इस समय मैं उसके भविष्‍य के बारे में अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन वो क्रिकेटर के रूप में प्रगति कर रहा है।'

होकाइतो नॉर्थ ईस्‍ट के उन चुनिंदा खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जिन्‍होंने आईपीएल का स्‍वाद चखा है। वह कोलकाता नाइटराइडर्स के एक्सटेंडेड खिलाड़‍ियों वाले स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा रहे हैं। उस समय को याद करते हुए होकाइतो ने कहा, 'मेरा सपना सच हुआ था। नागालैंड में हमारा क्रिकेट इतिहास नहीं है। हम टीवी पर ही केवल इन क्रिकेटरों को देखते थे। केकेआर स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा होने का शानदार अनुभव था। मेरे लिए वो शानदार अनुभव था।'

होकाइतो ने उम्‍मीद जताई कि जल्‍द ही नॉर्थ ईस्‍ट के खिलाड़ी राष्‍ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications