हांगकांग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat Khan) का फर्जी ट्विटर अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निजाकत खान ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि इस अकाउंट पर शेयर किए गए विचार उनके नहीं हैं और ये एक फर्जी अकाउंट है।दरअसल निजाकत खान के फर्जी ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि अब वो एशिया कप में पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा उस ट्वीट में पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा गया। चूंकि निजाकत खान के अकाउंट को अभी तक ब्लू टिक नहीं मिला है, इसीलिए लोगों को समझ नहीं आया कि ये फर्जी अकाउंट है या नहीं।हांगकांग के कप्तान ने फैंस को अपनी फर्जी अकाउंट के बारे में चेतावनी दीहालांकि निजाकत खान ने जब देखा कि उनके नाम का फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो फिर उन्होंने ट्वीट कर इससे बचने की सलाह दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,मैं सबको ये बताना चाहता हूं कि ये एक फेक अकाउंट है। इस अकाउंट पर जो भी चीजें शेयर की जा रही हैं वो मेरी नहीं हैं। इस अकाउंट को रिपोर्ट करने में मेरी मदद करें। धन्यवाद।Nizakat Khan@Nizakatkhan75Hi Everyone, just to let you know this is fake a account be aware the views share on this account are mine. Please help to report this account Thanks439Hi Everyone, just to let you know this is fake a account be aware the views share on this account are mine. Please help to report this account Thanks https://t.co/kuZHNuVsZnआपको बता दें कि हांगकांग को शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम महज 38 रनों पर ही ढेर हो गई और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं हांगकांग लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। हांगकांग को भारतीय टीम के खिलाफ भी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।