2025 से 2027 के बीच होने वाले क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट को होस्ट करने वाले देशों की लिस्ट आई सामने, भारत का भी दिखेगा जलवा

जोस बटलर और विराट कोहली
जोस बटलर और विराट कोहली

2025 to 2027 Cricket Big Tournaments host Details: इस साल मेंस क्रिकेट का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) था, जो कि वेस्टइंडीज और यूएसए की सह मेजबानी में खेला था। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की थी। अब फैंस के मन ये सवाल जरूर है कि मेंस क्रिकेट में अगले प्रमुख टूर्नामेंट्स का आयोजन किन देशों में होगा। इस बीच 2025 से 2027 के बीच होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट्स को होस्ट करने वाले देशों के नाम सामने आए हैं, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Ad

पाकिस्तान करेगा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है और पीसीबी ने मेगा इवेंट का आयोजन करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है।

Ad

इसके बाद 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस (2023-25) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड को लगातार डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले को होस्ट करने का अवसर मिला है। फाइनल मुकाबले का आयोजन जून 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में होगा।

एशिया कप 2025 जो कि टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसकी मेजबानी भारत के हिस्से में आई है। हालांकि, ये टूर्नामेंट किस महीने में खेला जायेगा इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं सामने नहीं आई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी को लेकर भी जानकरी आई सामने

टी20 वर्ल्ड कप का दसवां संस्करण इस बार भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह दसवें संस्करण में भी 20 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। मेजबान देश होने के नाते भारत और श्रीलंका को टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिली हुई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) का फाइनल मुकाबला भी इंग्लैंड में खेले जाने की उम्मीद है। लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है। वहीं, एशिया कप 2027 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी बांग्लादेश होस्ट करेगा।

वर्ल्ड कप 2027 किस देश में खेला जाएगा?

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत ने की थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। अब वनडे फॉर्मेट के अगले वर्ल्ड कप का आयोजन 2027 में होगा, जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे के अलावा नामीबिया को भी मिली है। टूर्नामेंट अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications