मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है। कोहली को चाहने वाले सिर्फ भारत देश तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया में उनके फैंस मौजूद हैं। दूसरे देशों के फैन भी इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए हमेशा उत्सुक दिखाई देते हैं। ऐसा ही वाकया पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन देखने को मिला जिसमें दो फैन कोहली को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आने का अनुरोध करते दिखाई दिए।विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक भी ठोका। अंतरराष्ट्रीय करियर में दाएं हाथ का यह खिलाड़ी अपने 100 शतकों के रिकॉर्ड को पूरा करने के एक कदम और आगे बढ़ा है। इस बीच दो पाकिस्तानी क्रिकेट फैन कोहली से पाकिस्तान आने की गुजारिश करते दिखाई दिए।दरअसल, मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के चौथे दिन स्टेडियम में मौजूद दो फैन अपने हाथों में कार्ड लिए नजर आये जिसपर उन्होंने विराट कोहली के लिए खास सन्देश लिखे थे।पहले कार्ड में लिखा था,हाई, किंग कोहली। पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने।जबकि दूसरे कार्ड में लिखा था,हम आपको अपने हमारे किंग बाबर आज़म से ज्यादा प्यार देंगे Johns.@CricCrazyJohnsVirat Kohli fans in Pakistan - The craze is huge.5792589Virat Kohli fans in Pakistan - The craze is huge. https://t.co/THW0veDL7Lएशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडियागौरतलब है कि एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में कराने का निर्णय लिया है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने जोर देकर कहा है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। शाह ने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू की आवश्यकता है। पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा काफी समय से बीसीसीआई की इस मांग का विरोध करते नजर आ रहे हैं।