मुझे बचपन से ही फील्डिंग का काफी शौक था...सुरेश रैना ने शुरूआती दिनों को लेकर किया बड़ा खुलासा

Nitesh
South Africa v India - 2015 ICC Cricket World Cup
South Africa v India - 2015 ICC Cricket World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी फील्डिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें बचपन से ही फील्डिंग का काफी शौक था और बचपन में जब वो डाइव मारते थे तो लोग उनकी फील्डिंग से खुश होकर उन्हें कुछ पैसे भी देते थे।

Ad

सुरेश रैना की अगर बात करें तो वो वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन फील्डर्स में से एक थे। रैना को उनकी बल्लेबाजी के अलावा उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन कैच पकड़े और रन आउट किए।

लोग हमारी फील्डिंग देखकर 5-10 रुपए भी दे देते थे - सुरेश रैना

जियो सिनेमा पर होम ऑफ हीरोज शो में बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने अपनी फील्डिंग के बारे में एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा "मुरादनगर से इसकी शुरूआत होती है जब मैं उस सीमित घास पर पर डाइव मारकर कैच पकड़ता था और मुझे इसमें काफी मजा आता था। इसके बाद जब हॉस्टल गया तो फिर वहां पर ध्यान चंद स्टेडियम था। बरसात के दिनों में स्लाइड करने के लिए हमें अपने कोच की परमिशन लेनी होती थी। मैं बचपन से ही फील्डिंग को काफी पसंद करता था। लोग हमारी फील्डिंग देखकर 5-10 रुपए भी दे देते थे। मैं कहता था, क्या बात है आपको फील्डिंग करने के भी पैसे मिलते हैं तो फिर क्यों ना करें।"

सुरेश रैना ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "आरपी सिंह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उनका एक्शन काफी शानदार था। हमने रणजी ट्रॉफी और इंडिया के लिए साथ खेला और अच्छे दोस्त बन गए। मैं काफी लकी था कि मेरे पास ऐसा दोस्त था जिसे गेंदबाजी करना पसंद था। मैं उसे घर छोड़ता था और उसकी काफी देखभाल करता था। मैं उसे आइस बाथ के लिए कहता था क्योंकि अगले दिन उसे मुझे गेंदबाजी करनी होती थी।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications