जब अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतेगी, तब मैं शादी करुंगा-राशिद खान

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो तभी शादी करेंगे, जब अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी। राशिद खान का ये बयान काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतने की रेस में अभी काफी पीछे है।

Ad

राशिद खान ने 2015 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और सीमित ओवरों की क्रिकेट में उन्होंने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2018 में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले वो सबसे युवा गेंदबाज बने थे। इसके अलावा राशिद खान 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा थे लेकिन उनकी टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थी।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हाल ही में आजादी रेडियो को दिए इंटरव्यू में राशिद खान ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतेगी तो मैं शादी करुंगा।

Ad

राशिद खान टी20 क्रिकेट के जबरदस्त खिलाड़ी हैं

राशिद खान टी20 क्रिकेट के जबरदस्त गेंदबाज हैं। वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अभी तक 48 टी20 मैचों में कुल 89 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा राशिद खान दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं, वहीं इस बार के सीपीएल ड्राफ्ट में बारबाडोस ट्राइडेंट ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द ही कप्तान के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट जीतेंगे-पियूष चावला

Ad

अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन 2019 वर्ल्ड कप में भले ही उतना अच्छा ना रहा हो लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। राशिद खान की कप्तानी में पिछले साल अफगान टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में मात दी थी।

अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान के अलावा मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जदरण और असगर अफगान जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अगर कुछ और बेहतरीन खिलाड़ी टीम को मिल जाएं तो आने वाले सालो में वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications