शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को मैं वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करूंगा, पूर्व दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

New Zealand v India - 2nd ODI
शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वो सेलेक्टर हैं तो फिर दो खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं देंगे। कृष्णमाचारी श्रीकांत के मुताबिक वो शुभमन गिल (Shubman Gill) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करेंगे।

Ad

हाल ही में बीसीसीआई मीटिंग के बाद ये खबर निकलकर आई थी कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है और उन्हीं प्लेयर्स को रोटेट किया जाएगा। इसके बाद हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहा है कि किन-किन खिलाड़ियों को इस 20 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है और कौन बाहर रह सकता है।

टीम में चार तेज गेंदबाज काफी हैं - कृष्णमाचारी श्रीकांत

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और दो खिलाड़ियों को टीम में नहीं शामिल करने की बात कही है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

दो खिलाड़ी ऐसे होंगे जो मेरी लिस्ट में नहीं होंगे। एक प्लेयर शुभमन गिल हैं और दूसरे शार्दुल ठाकुर हैं। अगर मीडियम पेसर की बात करें तो मैं जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ जाऊंगा। चार मीडियम पेसर काफी हैं। शमी भी एक विकल्प हो सकते हैं। मैं इस वक्त एक फैन के तौर पर नहीं बल्कि चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स के तौर पर बात कर रहा हूं। मैं इसकी बजाय दीपक हूडा को मौका दूंगा और मेरा मानना है कि ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको मैच जिता सकते हैं। अगर आपको मैच जीतने हैं तो फिर यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हों। अगर ये खिलाड़ी आपको दो या तीन मैच भी जिता दें तब भी पर्याप्त है। इन खिलाड़ियों से निरंतरता की उम्मीद मत कीजिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications